सेविकाओं को कुपोषण मुक्त भारत का मिला प्रशिक्षण
पाकुड़िया. परियोजना कार्यालय में झारखंड राज्य पोषण मिशन के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक इबादत हुसैन ने सेविकाओं को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त भारत
पाकुड़िया. परियोजना कार्यालय में झारखंड राज्य पोषण मिशन के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक इबादत हुसैन ने सेविकाओं को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त भारत पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के भोजन में पौष्टिक आहार की मात्रा भरपूर होनी चाहिए, जिससे वे स्वस्थ रह सकें. स्वच्छ पानी, साफ-सफाई और केंद्र की नियमित निगरानी पर भी जोर दिया. बताया कि कुपोषित बच्चों का उपचार एसटीसी में कराया जाता है. बच्चों को दलिया, खिचड़ी, सूजी का हलवा, हरी सब्जियां खिलाने से वे कुपोषण से बचते हैं. साथ ही टीकाकरण समय पर कराना है. आयरन, फोलिक एसिड, एल्बेंडाजोल, जिंक व मल्टीविटामिन जैसी दवाएं देना है. बच्चों के वजन और लंबाई की नियमित जांच से पोषण स्तर की जानकारी मिलती है. मौके पर पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनिता मुर्मू आदि सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
