सात साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, तीन लाख रुपये, आठ मोबाइल, चार एटीएम जब्त
साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन लाख रुपये, आठ मोबाइल, चार एटीएम व दो वाहनों के साथ सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बेतिया. साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन लाख रुपये, आठ मोबाइल, चार एटीएम व दो वाहनों के साथ सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी चार पहिया और एक दो पहिया वाहन पर सवार हो जा रहे थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने चमनिया पुल के पास जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में शनिचरी थाने के पकड़ीहा का आदर्श कुमार, बगहा के चौतरवा थाने के सिसवा का प्रमोद कुमार, भैरोगंज के पटखौली का इमरान हुसैन, भैरोगंज के ही भोलापुर खरहट का अरशद अंसारी, लौरिया थाने के तेलपुर निवासी अबसार आलम व परवेज आलम तथा रामनगर के मील बहुअरी का मो कासिम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार रविवार को बेतिया साइबर थाना को सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी ठगी की राशि को लेकर चार डिजायर गाड़ी एवं एक दो बाइक के साथ मनुआपुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) के नेतृत्व में बेतिया साइबर थाने के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की एक टीम बनायी गयी. गठित टीम ने बेतिया साइबर थाना एवं मनुआपुल थाना के सहयोग से नवलपुर जानेवाले मुख्य सड़क चमनिया पुल के पास चेकिंग लगाया गया. कुछ देर बाद सलेटिया रंग की डिजायर गाडी एवं एक दो बाइक काफी तेजी से आ रही है. उसे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. गाड़ियों में बैठे सात व्यक्तियों के पास से तीन लाख रुपये मिले. सभी को रुपये, अाठ मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, कार व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. सीएसपी संचालकों से मिल पैसे को कराते थे ट्रांसफर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से की गई साइबर ठगी की राशि को बैंकों के एटीएम से निकाल सीएसपी संचालक को देते हैं. सीएसपी संचालक अपने केंद्रों पर रुपये लेने आये जरूरतमंद ग्राहकों को देते हैं. बदले में उतनी ही राशि ये सीएसपी संचालक उस ग्राहक से अपने बैंक खाते में यूपीआइ के माध्यम से डलवा लेते हैं. अपने खाते में प्राप्त इन पैसों से अपना कमीशन काट शेष पैसा ये अपने सहयोगी साइबर अपराधियों के बताये गये खाते में भेज देते हैं. कई नामों का खुलासा, छापेमारी तेज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं. उनकी निशानदेही पर जिले में छापेमारी शुरू कर दी गई. जल्द ही साइबर अपराध में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. बेतिया साइबर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. पुलिस की माने तो सीएसपी संचालकों की भूमिका भी पुलिस जांच के दायरे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
