एनडीए का जनाधार देखकर विपक्ष गाली-गलौज पर उतारू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इमामगंज स्थित गांधी मैदान में धरना दिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 31, 2025 6:07 PM

इमामगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इमामगंज स्थित गांधी मैदान में धरना दिया. धरने का नेतृत्व भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे. इस संबंध में पूर्वी मंडल अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री व उनकी दिवंगत मां के खिलाफ इंडिया गठबंधन के मंच से गाली-गलौज व अभद्र टिप्पणी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है. कांग्रेस और राजद के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. एनडीए का जनाधार देखकर विपक्ष के लोग घबराकर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो गये हैं. वे लोग बिहार में पुनः जंगलराज लाना चाहते हैं सहित अन्य बातें उन्होंने कहीं. इस मौके पर पंकज सिंह चौहान, मनोज सिंहा, विकास कश्यप, विमला देवी, विनोद सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है