सड़क हादसे में बेगूसराय निवासी युवक जख्मी

आरा. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर चौक के समीप हुए सड़क हादसे में बेगूसराय निवासी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डायल-112 नंबर

By KUMAR RAVINDRA | August 27, 2025 5:43 PM

आरा. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर चौक के समीप हुए सड़क हादसे में बेगूसराय निवासी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डायल-112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बेगूसराय जिले के बेगूसराय गांव निवासी विभूति प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है. इधर, मुकेश कुमार ने बताया कि वह काम करने के लिए कुछ दिन पूर्व बेगूसराय से कोईलवर आया था, लेकिन कुछ दिन बाद उसका काम छूट गया. बुधवार की सुबह जब वह कोईलवर बाजार के समीप सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में जख्मी युवक का दाहिना पैर फ्रैक्चर कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है