सड़क अतिक्रमण कर चहारदीवारी निर्माण कराया गया बंद

महेशपुर. अंचल क्षेत्र के सोहबील गांव में सरकारी सड़क अतिक्रमण का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मौजा सोहबील, जमाबंदी संख्या 185, दाग संख्या 819 में

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 6:41 PM

महेशपुर. अंचल क्षेत्र के सोहबील गांव में सरकारी सड़क अतिक्रमण का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मौजा सोहबील, जमाबंदी संख्या 185, दाग संख्या 819 में सरकारी पीसीसी सड़क पर डालिम शेख और पलास शेख की ओर से अपने घर की चहारदीवारी बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि उक्त सड़क पर चहारदीवारी का निर्माण पूरा हो जाता है, तो गांव के लोगों के आने-जाने में भारी परेशानी होगी. इस संबंध में ग्रामीणों ने सीओ को शिकायत दी थी. शिकायत मिलने के बाद महेशपुर अंचल के कर्मचारी सुलेमान हेंब्रम एवं अमीन उमाकांत यादव सोमवार को मौके पर पहुंचे. उन्होंने निर्माण पर रोक लगाते हुए आगे की जांच व कार्रवाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सरकारी सड़क से अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि आम जनों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है