Jehanabad : पुलिस की दबिश से घबरा कर आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

विगत एक हफ्ते पूर्व काको बाजार में हुई हत्या के मामले में फरार अभियुक्त विक्की पटेल ने पुलिस दबाव के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस की सख्ती और लगातार छापेमारी ने उसे आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया.

By MINTU KUMAR | September 24, 2025 11:12 PM

काको.

विगत एक हफ्ते पूर्व काको बाजार में हुई हत्या के मामले में फरार अभियुक्त विक्की पटेल ने पुलिस दबाव के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस की सख्ती और लगातार छापेमारी ने उसे आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया. बताते चलें कि काको बाजार में विगत 17 सितंबर को बाजार की ठेकेदारी की चुंगी वसूली के दौरान हुए विवाद में पखनपुरा गांव निवासी सब्जी विक्रेता किसान मो मोसिन को विक्की पटेल ने बुरी तरह मारपीट कर दिया था जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. मामले में उस पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद से वह करीब एक हफ्ते तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा. पुलिस गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. पुलिस के इस दबाव और गिरफ्तारी की आशंका के चलते विक्की पटेल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने आत्मसमर्पण को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता बताया है और अन्य मामले के फरार अभियुक्तों को भी आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है