Saran News : महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या की कोशिश
प्रतिनिधि, छपरा. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो के बीच मेन लाइन पर पति से नाराज पत्नी ने आत्महत्या की नीयत से मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान
प्रतिनिधि, छपरा. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो के बीच मेन लाइन पर पति से नाराज पत्नी ने आत्महत्या की नीयत से मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गयी. घायल महिला समस्तीपुर जिले के रोसडा गांव की बतायी जाती है. मालगाड़ी के संपर्क में आने से उसके दोनों पैर कट गये और उसे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के द्वारा रेल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने पति से काफी नाराज थी और पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या की नीयत से छपरा जंक्शन पहुंची. पुलिस के द्वारा भी उसके पति से संपर्क किया गया, लेकिन उसने कोई भी प्रतिक्रिया पुलिस को नहीं दी और अपना मोबाइल बंद कर लिया. फिलहाल उसका इलाज पीएमसीएच में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
