Saran News : दिघवारा रेलवे क्रॉसिंग के पास लगने वाला जाम बना मुसीबत
दिघवारा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर स्थित दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला पर प्रतिदिन लगने वाला जाम अब स्थायी सिरदर्द बन गया है. खासकर गर्मियों में तपिश और भीड़भाड़ के चलते
दिघवारा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर स्थित दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला पर प्रतिदिन लगने वाला जाम अब स्थायी सिरदर्द बन गया है. खासकर गर्मियों में तपिश और भीड़भाड़ के चलते यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच रही है. रेलवे ढाले के समीप सड़क पर टेंपो, टोटो और अन्य वाहनों की अवैध पार्किंग, साथ ही करीब डेढ़ दर्जन सब्जी आढ़तों के कारण सड़क लगातार संकीर्ण होती जा रही है. सुबह के समय जब स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों की आवाजाही अधिक होती है, तब जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है. सब्जियों की दिनभर लोडिंग-अनलोडिंग, फुटपाथी दुकानों का अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था की अनदेखी से यात्री घंटों फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से अवैध पार्किंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं. रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को समन्वय बनाकर जल्द से जल्द सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक प्रबंधन की सख्त व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि यात्रियों को इस रोजाना की मुसीबत से राहत मिल सके.
क्या कहते हैं लोग
रेलवे क्रॉसिंग के समीप लगने वाले जाम से गर्मी में विद्यार्थियों का बुरा हाल हो जाता है. रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद ही जाम से ही मुक्ति मिल सकती है.एके अंसारी
निदेशकहोली ट्रिनिटी मिशन स्कूल, दिघवारासड़क पर बढ़ते अतिक्रमण से जाम की समस्या बढ़ जाती है. सड़क किनारे वाहनों का पार्किंग होने से यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है. ऐसे चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.हरेश्वर सिंह, चकनूर
रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरह वाहन पार्किंग होने से सड़क संकीर्ण हो जाती है और फिर चालकों को लंबी अवधि तक जाम में फंसना पड़ता है. पार्किंग जगह नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही बेतरकीब से वाहनों को खड़ा कर देते हैं.मो रईस
चालकरेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ जाम लगने से वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस को दोषी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा होने से ही चालकों के अंदर पुलिस का भय दिखेगा.
राकेश कुमारचालक, भैरोपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
