Saran News : डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की हुई शुरुआत
छपरा. अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के महादलित विकास मिशन के अंतर्गत डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सदर
छपरा. अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के महादलित विकास मिशन के अंतर्गत डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सदर प्रखंड के तेनुआ पंचायत अंतर्गत महतो मुसहरी महादलित टोला से की गयी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल टोलों में विकास योजनाओं की स्थिति का आकलन कर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ देना और उनकी समस्याओं एवं आकांक्षाओं को जानना है.इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और डॉ भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें संविधान निर्माता और वंचितों के मसीहा के रूप में याद किया. अभियान के तहत जिले के सभी महादलित टोलों में चरणबद्ध रूप से हर बुधवार और शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक टोले के लिए एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी है और संबंधित विभागों के प्रखंड व पंचायत स्तर के अधिकारी भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे.
लाभुकों के बीच कई योजनाओं के सर्टिफिकेट का वितरण
शिविर में विभिन्न योजनाओं जैसे इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, विवाह योजना के डमी चेक, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना, चश्मा वितरण आदि का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया गया. कुल 22 प्रकार की सेवाएं इस अभियान के तहत लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया राज्यस्तरीय शुभारंभ
राज्यस्तर पर इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अधिवेशन भवन में किया. उन्होंने रिमोट से शिलापट्ट का अनावरण कर अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिलों में किया गया जिसमें छपरा समाहरणालय सभागार में जिला के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आइसीडीएस सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
