प्रमुख : चायपानी से मसनिया तक बनेगी सड़क, चार पुल का भी होगा निर्माण

इस परियोजना के पूरा होने पर मसनिया, हरिनसिंघा, जगतपुर समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी.

By ANAND JASWAL | September 26, 2025 7:05 PM

गुड न्यूज. 17 करोड़ की परियोजनाओं का सांसद ने किया शुभारंभ, कहा प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका के सांसद नलिन सोरेन व जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने शुक्रवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड में लगभग 17 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें चायपानी से मसनिया तक 6.6 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य शामिल है, जिसकी लागत 9.44 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के पूरा होने पर मसनिया, हरिनसिंघा, जगतपुर समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. इससे पूर्व डोडिया गुजिशिमल सड़क पर पुल व बूटबड़िया कुलकुलीडंगाल सड़क पर सरसाजोल के पास पुल तथा हरिपुर आसनबनी सड़क पर द्वारका नदी व असना नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया. पथ निर्माण विभाग के जेइ के अनुसार बूटबड़िया कुलकुलीडंगाल सड़क पर सरसाजोल के पास पुल का निर्माण 5.82 करोड़ तथा हरिपुर आसनबनी सड़क पर द्वारका नदी व असना नदी पर पुल 4.84 करोड़ लागत से निर्माण किया जायेगा. मौके पर झामुमो जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष चूंडा हेंब्रम, कलीमुद्दीन अंसारी, साइमन सोरेन, गाब्रिएल मरांडी, जोसेफ हेंब्रम, प्रभुनाथ हांसदा, मनोज मुर्मू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. सांसद ने कहा कि योजनाओं के पूरा होने से न केवल लोगों को बेहतर सड़क व पुल की सुविधा मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास भी तेज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है