ऑटो व बाइक की टक्कर में नेपाल के कांवरिया की मौत, पांच घायल
हादसे में कांवरिया की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार अन्य यात्री व बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक कांवरिया जोखन मंडल (68) नेपाल के दरहिया कोलहर का रहनेवाला था. सभी कांवरिया पहले देवघर में पूजा की.
दुखद. देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर जरदाहा टूल रूम के पास हादसा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थाना अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर जरदाहा टूल रूम के पास कांवरिया से भरी ऑटो व तेज रफ्तार बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में कांवरिया की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार अन्य यात्री व बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक कांवरिया जोखन मंडल (68) नेपाल के दरहिया कोलहर का रहनेवाला था. सभी कांवरिया पहले देवघर में पूजा की. इसके बाद बासुकिनाथ में पूजा कर वापस ऑटो से देवघर लौट रहे थे. इसी बीच जरदाहा गांव के पास विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे बाइक सवार ने साइड से ऑटो को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गयी. हादसे में नेपाल के कांवरिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. जबकि युवराज मंडल 35 वर्ष का दाहिना पैर टूट गया, यात्री जीवच मंडल, जंगली मंडल घायल हो गये. वहीं जरुवाडीह गांव का रहनेवाला बाइक सवार दिलीप टुडू (35) व पूरन हेंब्रम (27) गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर गुफरान ने जोखन मंडल को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवराज मंडल व बाइक सवार दोनों युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच दुमका रेफर किया. दुर्घटना के बाद ऑटो सवार चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो व बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. कांवरिया की मौत पर उसके परिजन परेशान दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
