बारसोई में जोर-सोर से चल रहा है राजस्व महा अभियान
बारसोई में जोर-सोर से चल रहा है राजस्व महा अभियान
– जमीन के कागज में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बटवारा नामांतरण के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग बारसोई प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महा अभियान जोर-सोर से चल रहा है. इसको लेकर सुल्तानपुर हल्का कचहरी में शिविर लगाए गए हैं. जिसमें विभिन्न पंचायत के राजस्व कर्मचारी अभियान को सफल बनाने में लगे हैं. इसी को लेकर सोमवार को अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साह ने शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह शिविर 20 सितंबर तक चलेगा. जिसमें ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बटवारा नामांतरण आदि कार्य किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लोगों के जमीन के रिकॉर्ड की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाना है. इसके साथ ही छुट्टी हुई जमाबंदियों को भी ऑनलाइन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी की ऑफलाइन जमाबंदी अभी तक ऑनलाइन नहीं हुई है तो वह भी इस शिविर का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए इस महा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपनी भूमि संबंधी विवरणियों को अद्यतन कराते हुए भूमि विवाद से बचने की सलाह दी है. मौके पर सुल्तानपुर के हल्का कर्मचारी रविंद्र कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
