चौक बाजार में 28 सितंबर से 4 अक्तूबर तक ऑटो व टोटो के परिचालन पर प्रतिबंध
छोटे मालवाहक चालकों और संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी
मुंगेर
दुर्गा पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. एक ओर जहां एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक ऑटो व टोटो का परिचालन पर 28 सितंबर से 4 अक्तूबर तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. वहीं दूसरी ओर सितारिया पेट्रोप पंप के आस-पास कार, स्कॉर्पियों व अन्य भाड़े के वाहनों के खड़ा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक के बीच नहीं चलेगा ऑटो व टोटो
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिछले दिनों यातायात डीएसपी की अध्यक्षता में ऑटो-टोटो, छोटे मालवाहक चालकों और संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी. जिसमें निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर आगामी 28 सितंबर से 4 अक्तूबर तक एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक ऑटो व टोटो का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगा. इस दौरान ऑटो, टोटो, छोटे मालवाहक वाहनों का कोतवाली चौक, नीलम चौक, मुंगेर रेलवे स्टेशन, शाहजुबेर रोड, अंबे चौक, कोर्णाक मोड़ होते हुए जमालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. जबकि उसी मार्ग का उपयोग सीताकुंड, बरियारपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन होगा.सितारिया पेट्रोल पंप के पास नहीं खड़ी होगी वाहन
एसपी ने बताया कि मालवाहक वाहन का परिचालन 28 सितंबर से 4 अक्तूबर तक पूर्णत: बंद रहेंगा. साथ ही नगर भवन के सामने जो मालवाहक वाहनों को पार्क किया जाता है. इस अवधी तक तक वाहनों को पार्क करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सितारिया पेट्रोल पंप के पास जो कार, स्कॉर्पियों व अन्य वाहन खड़ी होती है, इस दौरान वहां वाहन पार्क पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां खड़ी होने वाले वाहनों को बस स्टैंड में खड़ा करने का निर्देश वाहन चालकों को दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
