सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन चार से नौ तक
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस व डेंटल के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे के नीट यूजी सेकेंड राउंड काउंसेलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस व डेंटल के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे के नीट यूजी सेकेंड राउंड काउंसेलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन चार सितंबर से शुरू होगा. वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नौ सितंबर तक करवा सकते हैं. तीन सितंबर को सीट मैट्रिक्स जारी की जायेगी. इसके बाद च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पांच से नौ सितंबर तक चलेगी. उम्मीदवार इस दौरान अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे. नौ सितंबर तक विकल्पों को लॉक करना अनिवार्य होगा. सेकेंड राउंड में काउंसेलिंग में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्हें पहले राउंड में सीट अलॉट नहीं हुई थी. इसके अलावा, वे स्टूडेंट्स भी इसमें भाग ले सकते हैं जो पहले से मिली हुई सीट से संतुष्ट नहीं हैं और अपने पसंदीदा कॉलेज या बेहतर विकल्प के लिए अपग्रेडेशन करना चाहते हैं. एमसीसी के शेड्यूल के मुताबिक, सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग 10 और 11 सितंबर को की जायेगी. इसके बाद नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर को जारी किया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित होगी, उन्हें 13 से 19 सितंबर के बीच संबंधित संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. राज्य कोटे की काउंसेलिंग 10 से 19 सितंबर तक रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
