पुण्यतिथि पर याद किये गये शंकर प्रसाद साहू
चतरा. शहर के किशुनपुर मुहल्ला में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व शंकर प्रसाद साहू की 14वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. स्व साहू के पुत्र धर्मेंद्र कुमार साहू के आवासीय
चतरा. शहर के किशुनपुर मुहल्ला में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व शंकर प्रसाद साहू की 14वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. स्व साहू के पुत्र धर्मेंद्र कुमार साहू के आवासीय परिसर में बनी आदमकद प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद साहू धर्मशाला लिपदा में भी स्व साहू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मालूम हो कि 12 जनवरी 2013 की शाम में शहर के जतराहीबाग में उग्रवादियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी.श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक जनार्दन पासवान, पूर्व विधायक जयप्रकाश भोगता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, सूरज साव, यमुना प्रसाद उर्फ मंदूर साव, मदन साव, राजवीर, तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, राजू साव, भोली साव, कृष्णा साव, जितेंद्र कुमार, भोला प्रसाद, शिवकुमार चौबे, मनोज साव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
