आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में निकला विरोध प्रदर्शन व मार्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बगहा नगर परिषद की उप सभापति सह महिला मोर्चा भाजपा बगहा जिलाध्यक्ष रश्मि रंजन के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन और मार्च निकाला गया.

By SATISH KUMAR | August 31, 2025 5:36 PM

बगहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बगहा नगर परिषद की उप सभापति सह महिला मोर्चा भाजपा बगहा जिलाध्यक्ष रश्मि रंजन के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन और मार्च निकाला गया. इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय है और इसका हम सभी को विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश के लिए भी अपमानजनक है. वही विरोध प्रदर्शन और मार्च के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. इस अवसर पर उपस्थित सभी महिला और कार्यकर्ता साथियों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर अपने नेता और देश के सम्मान की रक्षा करेंगे. मौके पर विमला देवी, ओम निधि वत्स, एचएन दुबे, शैलेश दुबे, नागेंद्र साहनी सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है