बगहा पुलिस जिला में पैगम्बर मोहम्मद की शान में निकाले गए जुलूस, अकीदतमंदों ने किए नारे बुलंद
बगहा पुलिस जिला में धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन और इस उपलक्ष में मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया था.
बगहा/ठकराहा . बगहा पुलिस जिला में धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन और इस उपलक्ष में मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को बगहा पुलिस जिला के विभिन्न मदरसा व मस्जिदों से जुलूस निकाले गए.भतहवा,ठकरहा, मलाही टोला, कोइरी पट्टी, भुआलपट्टी और सिसवनिया में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर कमेटी की ओर से निकले जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. हाफिज नुरैन के नेतृत्व में घोड़े,बाजे के साथ जुलूस मदरसा गौसिया फैजुल उलूम भतहवां के प्रांगण से शुरू होकर नौका टोला बेलवारीपट्टी,पश्चिमी भतहवां के रास्ते सीमावर्ती कर्बला चौक होते हुए पीपी तटबंध होकर भतहवां में समाप्त हुआ. सलातो सलाम पढ़कर देश में अमन चैन और बीमारियों से निजात की दुआ मांगी जुलूस के दौरान उलेमाओं ने तकरीर और सलातो सलाम पढ़कर देश में अमन चैन और बीमारियों से निजात की दुआ मांगी. इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी भतहवा के अध्यक्ष इदरीश अंसारी,उपाध्यक्ष इस्लाम मियां ने संयुक्त रूप से जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं हाफिज नुरैन ने कहा कि कहा कि ईद मिलाद उन नबी हमें यह पैगाम देती है कि हमें तौहीद एवं रिसालत के अकीदे के साथ अपने नबी से बेपनाह मोहब्बत करनी चाहिए और उनके आदर्शों तथा हिदायतों का पालन करना चाहिए.आज प्रख्यात दार्शनिक, शिक्षक और राजनेता डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी है और कुरान और हदीस दोनों में शिक्षा के महत्व को बताया गया है,जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, मुख्तार की आमद मरहबा, पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम जैसे नारे बुलंद किए गए और परचम लहराए. इस दौरान गुलाम अंसारी,फैज रजा,अख्तर अंसारी, हैदर अली खान, मोहम्मद फिरोज, वसीम अली, फरजंद अली, हसमत अली, आसिफ अली,कैसर रजा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
