आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क पर उतरे एसपी

आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए रविवार को एसपी अमित रंजन की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

By VINAY PANDEY | August 31, 2025 7:13 PM

सीतामढ़ी. आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए रविवार को एसपी अमित रंजन की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. संदेह के आधार पर कई वाहनों की बारीकी से जांच-पड़ताल की गई. इसके अलावा एसपी ने मेहसौल एवं नगर क्षेत्र अंतर्गत वाहन डायल-112 व गश्ती वाहनों के सक्रियता का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी कर रहे पुलिस बल के गश्ती दल एवं डायल-112 को सतर्क व चौकस रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती व जांच अभियान लगातार जारी रहना चाहिए. इसमें किसी तरह की कोताही बरतने पर कार्रवाई होगी. एसपी ने पदाधिकारियों को विशेष रूप से संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाने, रात्रि गश्ती को और सुदृढ़ करने व आम जनता के बीच विश्वास कायम करने पर बल दिया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है