बिहार के विश्वरंजन को विशिष्ट सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक

छपरा के भगवान बाजार, स्टेशन रोड के निवासी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट विश्वरंजन को राष्ट्र सेवा में उनके उत्कृष्ट एवं विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है

By DURGESH KUMAR | August 31, 2025 6:45 PM

संवाददाता, पटना छपरा के भगवान बाजार, स्टेशन रोड के निवासी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट विश्वरंजन को राष्ट्र सेवा में उनके उत्कृष्ट एवं विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. विश्वरंजन इन दिनों ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, ग्वालियर में पदस्थापित हैं. वे राजेन्द्र महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक स्व प्रो केके. वर्मा के सबसे छोटे पुत्र और राज्य संपोषित सारण कमर्शियल एकेडमी के अधीक्षक नागेन्द्र कुमार वर्मा के अनुज हैं. उन्हें यह पुरस्कार प्रवीन वशिष्ठ, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शौर्य ऑडिटोरियम, वसंत कुंज, नयी दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया. इस अवसर पर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, आइपीएस, महानिदेशक, सीआरपीएफ, वितूल कुमार, आईपीएस, विशेष महानिदेशक (ऑपरेशंस) सीआरपीएफ सहित सीआरपीएफ के सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है