लघु खनिज पत्थर की सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश
पाकुड़ में उपायुक्त की अध्यक्षता में लघु खनिज पत्थर की जिला सर्वे रिपोर्ट तैयार करने हेतु बैठक हुई। उपायुक्त ने जिला स्तरीय सब-डिविजनल कमेटी को सर्वे कार्य जल्द पूरा कर रिपोर्ट एनआईसी पोर्टल पर अपलोड करने तथा उसकी पारदर्शिता व शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपलोड की गई रिपोर्ट अनुमोदन हेतु रांची भेजी जाएगी। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को लघु खनिज पत्थर की जिला सर्वे रिपोर्ट तैयार करने हेतु बैठक हुई. उपायुक्त ने जिला स्तरीय सब-डिविजनल कमेटी को सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर जिला सर्वे रिपोर्ट एनआईसी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. इसके बाद, अपलोड की गई डीएसआर अनुमोदन के लिए रांची भेजी जाएगी. उपायुक्त ने रिपोर्ट तैयार करने में पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
