13 लीटर कोडिंन सिरप पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार

13 लीटर कोडिंन सिरप पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार

By RAJKISHOR K | September 5, 2025 7:32 PM

कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हृदय गंज में छापेमारी कर 130 बोतल प्रतिबंधित कोडिन सिरप बरामद किया लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार नव पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध छापेमारी अभियानचला रखी थी. इसी दौरान सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हृदय गंज में छापेमारी की. पुलिस को देख एक आरोपी फरार हो गया. जब पुलिस ने उसके सामान की तलाशी लिया तो 130 बोतल प्रतिबंधित कोडिन सिरप बरामद किया गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में 13 लीटर कोडिन सिरप बरामद किया गया है. इस संदर्भ में नगर सहायक थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है