पुलिस ने दुर्गापूजा को लेकर किया फ्लैग मार्च
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला.
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, सीओ चोनाराम हेंब्रम, एसआइ विकास कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे. फ्लैग मार्च की शुरुआत करमाटांड़ रेलवे फाटक से हुई. इसके बाद पुलिस मुख्य बाजार स्थित गणपत महतो चौक, काली मंदिर, हाइस्कूल, सुभाष चौक होते हुए करौं रोड तक पहुंची. पूरे रास्ते पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और शांति का संदेश दिया. एसडीपीओ ने बताया कि दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि शांति और सौहार्द के माहौल में पर्व का आयोजन कराया जायेगा. वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे पूजा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
