Jehanabad : कविता केवल शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि समाज का होता है दर्पण : पूर्व सांसद

विराट युवा कवि मंच के तत्वावधान में विराट युवा कवि सम्मेलन भाग–5 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार एवं उत्तर प्रदेश के दर्जनों युवा और वरिष्ठ कवियों ने अपनी साहित्यिक प्रस्तुति दी.

By MINTU KUMAR | September 24, 2025 11:18 PM

जहानाबाद नगर.

विराट युवा कवि मंच के तत्वावधान में विराट युवा कवि सम्मेलन भाग–5 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार एवं उत्तर प्रदेश के दर्जनों युवा और वरिष्ठ कवियों ने अपनी साहित्यिक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को एक उचित मंच प्रदान करना है, ताकि उनकी कला और विचारों को नयी दिशा और पहचान मिले. मंच का मानना है कि गांव-कस्बों में अनेक ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्हें अवसर नहीं मिल पाता, इसलिए इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से साहित्य और संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, समाजसेवी अशोक कुमार, निरंजन केशव प्रिंस, रितेश कुमार उर्फ चुन्नु जी एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि कविता केवल शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि समाज का दर्पण होती है. युवा पीढ़ी में असीम ऊर्जा है और यदि उन्हें सही दिशा मिले तो वे साहित्य और समाज दोनों को नयी ऊंचाइयां प्रदान कर सकते हैं. विराट युवा कवि मंच का यह प्रयास सराहनीय है. निरंजन केशव प्रिंस ने अपने वक्तव्य में कहा कि कविता केवल मनोरंजन नहीं बल्कि समाज को दिशा देने का सशक्त साधन है. इस मंच ने यह साबित कर दिया है कि यदि संकल्प हो तो छोटे प्रयास भी बड़े परिणाम ला सकते हैं. समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में लेखनी की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है. कार्यक्रम में युवा कवि सुभाष शर्मा, रजनीश कुमार गौतम, नारयण जी, अमन शर्मा, बिट्टू जी, पवन उर्फ़ लड्डू बाबू, शुभम कुमार, राहुल कुमार एवं कई सदस्य उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है