बोले भाजपाई: पीएम के विचार आत्मनिर्भर व विकसित भारत की प्रेरणा

बोले भाजपाई: पीएम के विचार आत्मनिर्भर व विकसित भारत की प्रेरणा

By SANU KUMAR DUTTA | August 31, 2025 6:17 PM

जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम की मन की बात, कहा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़ जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ”मन की बात” का 123वां संस्करण विभिन्न बूथों पर सामूहिक रूप से सुना. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने बूथ संख्या 390 पर कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें जिला महामंत्री रूपेश भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी और अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे. जिलाध्यक्ष पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं पर दुख व्यक्त करते हुए त्योहारों में ”वोकल फॉर लोकल” को अपनाने का आह्वान किया, ताकि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. उन्होंने युवाओं के लिए प्रतिभा सेतु नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी भी दी, जो सिविल सेवा में असफल उम्मीदवारों को अन्य परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणादायक हैं, और कार्यकर्ता इस संदेश को हर बूथ तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है