पीजी सत्र में नामांकन के लिए इसी माह खुलेगा पोर्टल
11 हजार सीटों के लिए प्रस्ताव किया तैयारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के पीजी विभागों व कॉलेजों में सत्र 25-27 में नामांकन की प्रक्रिया दिसंबर में ही शुरू होगी. डीएसडब्ल्यू
11 हजार सीटों के लिए प्रस्ताव किया तैयार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के पीजी विभागों व कॉलेजों में सत्र 25-27 में नामांकन की प्रक्रिया दिसंबर में ही शुरू होगी. डीएसडब्ल्यू कार्यालय ने आवेदन के लिए पोर्टल खोलने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कुलपति की मंजूरी का इंतजार है. विवि का लक्ष्य है कि जनवरी तक आवेदन व दाखिले की पूरी प्रक्रिया संपन्न कर ली जाये. पिछले महीने स्नातक सत्र 22-25 के तृतीय वर्ष का परिणाम जारी होने के बाद से ही हजारों छात्र पीजी में नामांकन का इंतजार कर रहे हैं. इस बार पीजी की 11 हजार सीटों पर नामांकन होने हैं. पिछले रिकॉर्ड को देखें तो इन सीटों के लिए करीब 20 से 25 हजार अभ्यर्थी दावेदारी करते हैं. उम्मीद है कि इस बार भी कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है. विवि की कोशिश है कि छात्रों को उनके गृह जिले के कॉलेजों में ही सीट दी जाये, हालांकि यह पूरी तरह उनके द्वारा दिये गये विकल्पों व मेरिट पर निर्भर करेगा.
समर्थ पर पेच, पुरानी एजेंसी से ही नामांकन
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर के स्पष्ट निर्देश थे कि आगामी सभी नामांकन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही किये जायें. इसके बावजूद बिहार विवि में अब तक समर्थ पोर्टल को नामांकन के लिए पूरी तरह अपडेट नहीं किया जा सका है. समय की कमी व सत्र को नियमित रखने के दबाव के बीच, अब पीजी नामांकन की प्रक्रिया पुरानी एजेंसी के माध्यम से यूएमआइएस पोर्टल पर ही पूरी की जायेगी. इसकी तकनीकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
—- मुख्य बिंदु
कुल सीटें: 11,000 से अधिक
संभावित आवेदन: 25,000 के पारप्रक्रिया: जनवरी अंत तक नामांकन पूरा करने का लक्ष्य
वरीयता: गृह जिले के कॉलेजों को प्राथमिकता देने की योजनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
