Dhanbad News: सड़क दुर्घटना में पिकअप वैन चालक की मौत, भाई गंभीर

गोविंदपुर थाना अंतर्गत खड़काबाद जीटी रोड पर सोमवार की दोपहर मेन रोड पर खड़े टैंकर को पीछे से पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वैन चालक आदित्य ठाकुर की मौत हो गयी.

By JAHANGIR ANSARI | September 1, 2025 7:58 PM

-सामान पहुंचा कोलकाता से जबलपुर लौट रहे थे दोनों भाई

संवाददाता, धनबाद/ बरवापूर्व

गोविंदपुर थाना अंतर्गत खड़काबाद जीटी रोड पर सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे ब्रेकडाउन होने से मेन रोड पर खड़े टैंकर (यूपी78सीटी8526) को पीछे से कोलकाता से लौट रहे पिकअप वैन (एमपी20जेडटी 6697) ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप वैन चालक आदित्य ठाकुर (27) की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं उनके खलासी व भाई करन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया. अस्पताल में करन ने बताया कि दोनों रिश्ते में भाई हैं. जबलपुर से कोलकाता सामान लेकर गये थे. सोमवार को समान खाली कर जबलपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच पर खड़े खराब टैंकर पर पीछे से टक्कर हो गयी. गोविंदपुर पुलिस ने एनएचएआइ के क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जीटी से हटाकर जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है