फ्लैग मार्च निकाल शांति व सौहार्द का संदेश

बकरीद पर्व को लेकर दिया संदेश प्रतिनिधि, पकरीबरावां. बकरीद पर्व को लेकर धमौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च धमौल थाना से निकलकर चबूतरा पर, धमौल

By VISHAL KUMAR | June 6, 2025 8:19 PM

बकरीद पर्व को लेकर दिया संदेश

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

बकरीद पर्व को लेकर धमौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च धमौल थाना से निकलकर चबूतरा पर, धमौल बाजार के गणेश मंदिर चौक, बैंक मोड़ होते पड़रिया तक किया गया. इसमें धमौल थाना की पुलिस के साथ नवादा से आयी स्वाट टीम भी शामिल रही. फ्लैग मार्च का नेतृत्व धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने किया. उन्होंने लोगों से त्योहार को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है