मानपुर पटवा टोली में नवाह परायण पाठ में जुटे देश-विदेश के लोग
मानपुर के पटवा टोली स्थित दुर्गा स्थान परिसर में नवाह्न परायण पाठ का आयोजन जारी है.
मानपुर. मानपुर के पटवा टोली स्थित दुर्गा स्थान परिसर में नवाह्न परायण पाठ का आयोजन जारी है. इस पाठ में पटवा समाज के देश-विदेश में पदस्थापित डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य सदस्य ऑनलाइन माध्यम से नियमित रूप से जुड़कर नित्य दुर्गा पाठ कर रहे हैं. श्री दुर्गा जी पटवाय सुधार समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और महासचिव डॉ कृष्णा प्रसाद ने बताया कि मानपुर पटवा टोली में दुर्गा पूजा की महिमा अपरंपार है. साक्षात दुर्गा माता यहाँ विराजमान रहते हैं और 1946 से नवाह परायण पाठ निरंतर आयोजित हो रहा है. उन्होंने बताया कि पाठ में मानपुर के व्यापारी, बुनकर, छात्र-छात्राएं और महिलाएं नियमित रूप से भाग लेती हैं. इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले समाज के लोग भी इस पाठ से जुड़कर स्थानीय यादों को ताजा कर रहे हैं और दुर्गा माता की भक्ति में लीन हैं. महासचिव ने कहा कि इस समय लगभग 205 महिला-पुरुष नित्य पाठ में हिस्सा ले रहे हैं. पाठ को यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
