Darbhanga : शिक्षक दिवस पर कलम, कॉपी व टाॅफी वितरित

कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी गयी.

By DIGVIJAY SINGH | September 5, 2025 9:20 PM

अलीनगर. शिक्षक दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व स्वयंसेवी संस्थाओं पर कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर के कार्यालय में मंच के अध्यक्ष निर्भय यादव द्वारा डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. केक काटे गए. मंच का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में महादलित टोला अलीनगर पहुंचा. वहां पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर स्थानीय युवक रोहित सदा द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित की गयी. साथ ही सौ से अधिक बच्चों के बीच कलम, कॉपी व टाॅफी वितरित की गयी. मौके पर मनीष कुमार देव, जवाहर यादव, श्याम कुमार राम, पंकज कुमार साहु, विक्रम ठाकुर, रविशंकर कुमार आदि मौजूद थे. इधर आइडियल क्लासेस इमामगंज, सक्सेस कोचिंग सेंटर जगवनी, जय मां शारदे कोचिंग सेंटर श्यामपुर, आइडियल पब्लिक स्कूल पकरी चौक पर भी कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धा निवेदित की गयी. छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है