19 सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को समापक राशि का भुगतान

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा सोमवार शाम को इंडियन इंस्टीट्यूट सामुदायिक भवन में भव्य समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 1, 2025 8:48 PM

गया जी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा सोमवार शाम को इंडियन इंस्टीट्यूट सामुदायिक भवन में भव्य समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अगस्त में सेवानिवृत्त हुए कुल 19 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया.उन्हें विभिन्न मदों में समापक भुगतान स्वरूप कुल आठ करोड़ 93 लाख, 32 हजार 503 का समयबद्ध निबटारा किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है