माता-पिता ही सर्वश्रेष्ठ गुरु हैं : डॉ प्रज्ञा

समर्पण संस्था के तत्वावधान में माड़नपुर बाइपास रोड स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा का आयोजन हुआ.

By NIRAJ KUMAR | September 24, 2025 9:25 PM

गया जी. समर्पण संस्था के तत्वावधान में माड़नपुर बाइपास रोड स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा का आयोजन हुआ. डॉ प्रज्ञा भारती ने कहा कि माता-पिता ही सर्वश्रेष्ठ गुरु हैं और समाज के आदर्श निर्माण में उनका सम्मान आवश्यक है. उन्होंने भक्ति, समर्पण, साधना और माता-पिता की सेवा से ही भगवान को जानने की आवश्यकता पर बल दिया. डॉ संकेत नारायण सिंह ने माता-पिता की सेवा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि बिना सेवा मनुष्य पशु के समान है. वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम सिंहासन सिंह ने भक्ति और समर्पण के महत्व को रेखांकित करते हुए डालमिया परिवार को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है