मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर चित्तरंजन में बन रहा पंडाल
मिहिजाम. रेल नगरी चित्तरंजन के गढा कॉलोनी में इस वर्ष कोलकाता के मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर आकर्षक पूजा पंडाल बन रहा है.
प्रतिनिधि, मिहिजाम. रेल नगरी चित्तरंजन के गढा कॉलोनी में इस वर्ष कोलकाता के मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर आकर्षक पूजा पंडाल बन रहा है. मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर रूप रेखा को पंडाल में दर्शाने का प्रयास कारीगर कर रहे हैं. पूजा पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन रोशनी व इसके आंतरिक भाग की साज-सज्जा भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल के अधिकांश भाग में काॅटन व बांस का प्रयोग किया जा रहा है. आंतरिक सज्जा के लिए थर्माकोल का इस्तेमाल किया जा रहा है. पूजा कमेटी के सचिव रामशंकर कुमार व अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि चित्तरंजन में रेलकर्मियों की घटते संख्या का असर पूजा के बजट पर पड़ा है. रेलकर्मियों से पूजा कमेटी को दुर्गापूजा के आयोजन में आर्थिक सहयोग प्राप्त होता है. बावजूद पूजा कमेटी इस साल भी भव्य तरीके से आकर्षक प्रतिमा व पंडाल निर्माण का भार उठाया है. मां की प्रतिमा का निर्माण कारगीर बुलन पाल के द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष 4 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. मौके पर पूजा कमेटी कोषाध्यक्ष कल्याण प्रमाणिक, सदस्य राहूल कुमार, विकास कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
