पाकुड़िया में नहाय-खाय के साथ ही छठ पर्व शुरू
पाकुड़िया. प्रखंड भर में आस्था, श्रद्धा, समर्पण, शक्ति और सेवा भाव से जुड़ा चार दिवसीय छठ पर्व शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. पाकुड़िया, मोंगलाबांध, गणपुरा, तालवा, खजुरडांगाल,
पाकुड़िया. प्रखंड भर में आस्था, श्रद्धा, समर्पण, शक्ति और सेवा भाव से जुड़ा चार दिवसीय छठ पर्व शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. पाकुड़िया, मोंगलाबांध, गणपुरा, तालवा, खजुरडांगाल, फुलझिझरी में छठव्रती महिलाएं सुबह में नदी, तालाब आदि से नहा धो कर साफ कपड़े पहनी. इसके बाद चने की दाल, अरवा चावल और कद्दू की सब्जी बनाई. पहले भगवान गणेश और सूर्य देव को भोग लगाया. इसके बाद व्रती ने इसका सेवन किया. फिर परिवार एवं अन्य ग्रामीणों को भी कद्दू भात प्रसाद स्वरूप भोजन कराया. वहीं छठ के दूसरे दिन रविवार को खरना होगा. अगले दिन सोमवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. मंगलवार की सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रती अपना लगभग 36 घंटे का उपवास खत्म करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
