hajipur news. गरीब व असहाय बच्चों के लिए खुला पुस्तकालय

बाकरपुर पंचायत स्थित दोबर कोठी ग्राम में गुरु रविदास स्वजागरण पुस्तकालय का उद्घाटन रविदास समाज उत्थान समिति के संयोजक प्रो अकल राम ने किया

By KAIF AHMED | August 31, 2025 7:28 PM

राजापाकर.

बाकरपुर पंचायत स्थित दोबर कोठी ग्राम में गुरु रविदास स्वजागरण पुस्तकालय का उद्घाटन रविदास समाज उत्थान समिति के संयोजक प्रो अकल राम ने किया. मौके पर समिति के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना विश्वविद्यालय के प्रो अकल राम ने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना समाज में बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए आवश्यक है. समाज के बहुत से ऐसे गरीब और असहाय, निर्धन छात्र -छात्राएं हैं, जो पैसे के अभाव में महंगी किताबें नहीं खरीद पाते हैं. उनके लिए पुस्तकालय की स्थापना से बहुत लाभ होंगे. वह अपने घर के अगल-बगल स्थित पुस्तकालय में बैठकर स्वाध्याय कर सकेंगे. महापुरुषों की जीवनिया, समाज निर्माण में महापुरुषों का योगदान सहित अनेक पुस्तकें पुस्तकालय में उपलब्ध होगी. जिससे अपने चरित्र निर्माण में सहयोग ले सकेंगे. मौके पर रणवीर राम ,जोगेंद्र राम, संजीत राम, श्याम बाबू राम, सुजीत कुमार, सुमित कुमार ,चिंटू कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है