राजस्व शिविर में जा रहे वृद्ध की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पावर सब-स्टेशन के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई
जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पावर सब-स्टेशन के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक जख्मी हो गया. बाइक सवार दोनों लोग विशेष राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर में मध्य विद्यालय कधार जा रहे थे. मृतक की पहचान गांव कोल्हासार गांव निवासी सिकंदर यादव (उम्र करीब 55 वर्ष) पिता स्व बंसराज यादव के रूप में है. जबकि घायल त्रिभुवन यादव पिता राजेंद्र यादव ग्राम कोल्हासार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के दो पुत्र जयप्रकाश यादव व बलदू यादव व दो पुत्री हैं. सूचना पर जयपुर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जबकि बाइक में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर उसी अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
