bhagalpur news. एनएसएस से जुड़ कर ही विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण हो सकता
टीएमबीयू में एनएसएस स्थापना दिवस धूमधाम से बुधवार को मनाया गया
टीएमबीयू में एनएसएस स्थापना दिवस धूमधाम से बुधवार को मनाया गया. विवि के सीनेट हॉल में शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले डीन प्रो सीपी सिंह ने एनएसएस ध्वज का फहराया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इसमें करीब एनएसएस के 20 इकाई के स्वयंसेवक-सेविका शामिल हुए. छात्र-छात्राओं ने नाट्य, नृत्य, गायन, वादन आदि का मंचन किया. मौके पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों के प्रयास से ही विश्वविद्यालय एनएसएस को यह गति मिल पायी हैं. एनएसएस से जुड़ कर ही विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण हो सकता है. इस दौरान विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने एनएसएस के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. साथ ही सभी इकाई के एक स्वयंसेवक को कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा मनोनयन के आधार पर बेस्ट वालंटियर अवार्ड से सम्मानित किया गया. जबकि बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर अवार्ड की घोषणा की गयी. इसमें महिला वर्ग में डॉ पृथा बसु एवं डॉ उषा शर्मा को पुरस्कृत किया गया. पुरुष वर्ग में डॉ हिमांशु शेखर एवं डॉ विजय कुमार को पुरस्कृत किया गया. संबद्ध कॉलेज यूनिट के तहत पूरनमल बाजोरिया महाविद्यालय के शिक्षक डॉ शैलेश मिश्रा को भी सम्मानित किया गया. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा, सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष, डॉ अनिरुद्ध कुमार, डॉ दीपू महतो आदि मौजूद थे. संचालन डॉ संजय जायसवाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
