Ranchi news : लातेहार के चार गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने के मामले में सरकार को नोटिस

मामले की अगली सुनवाई सात नवंबर को होगी

By DEEPESH KUMAR | September 26, 2025 7:33 PM

मामले की अगली सुनवाई सात नवंबर को होगी रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने लातेहार के मनिका प्रखंड के चार गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चाैहान व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरन प्रार्थी का पक्ष सुना. पक्ष सुनने के बाद खंडपीठ ने सरकार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकार को मामले में चार सप्ताह के भीतर जवाब दायर करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने सात नवंबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने नोटिस प्राप्त किया. वहीं प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शैलेश पोद्दार ने पैरवी की. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि लातेहार के मनिका प्रखंड के ओपे, दुंबी सहित चार गांवों में बच्चों की संख्या अधिक है, लेकिन वहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. बच्चों के विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की जरूरत है. अधिवक्ता ने सरकार को केंद्र स्थापित करने के लिए आदेश देने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी शीला देवी व अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है