निफ्ट पटना का दीक्षांत समारोह 11 को, ऑडिटोरियम का होगा शिलान्यास
निफ्ट, पटना का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को होगा.
संवाददाता, पटना निफ्ट, पटना का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को होगा. इस दौरान ही संस्थान के ऑडिटोरियम का शिलान्यास भी होगा. संस्थान में 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद ऑडिटोरियम के निर्माण की शुरुआत 11 सितंबर से शुरू हो जायेगी. मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इसकी आधारशिला रखेंगे. इनके साथ ही राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बतौर सम्मानित अतिथि और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 2025 बैच के स्टूडेंट्स के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन अधिवेशन भवन में 2:30 बजे से होगा. इसमें विभिन्न बैच के लगभग 200 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. गौरतलब है कि निफ्ट को 2014 में ही अपना परिसर मिला था. तब से ही कैंपस में ऑडिटोरियम का निर्माण नहीं हुआ था. अब यह 31.96 करोड़ से इसका निर्माण होगा, जिससे लगभग 800 स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
