Saran News : नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा : रामकृपाल
सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने प्रेस वार्ता कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया.
छपरा. सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने प्रेस वार्ता कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश और बिहार को 2047 तक विकसित बनाने के लिए संकल्पित हैं. आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा. रामकृपाल यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को गाली देना पूरे देश और बिहार के लिए अपमानजनक है. यह घटना बिहार की अस्मिता पर चोट है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राजनीतिक नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं. राहुल और तेजस्वी ने न केवल बिहार का अपमान किया है बल्कि सनातन संस्कृति को भी बदनाम करने की कोशिश की है. पूर्व मंत्री ने याद दिलायी कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे ने भी बिहारियों और सनातन को अपमानित किया था, जिसे राहुल-तेजस्वी बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘चिट कुमार’ कहकर अपमानित किया है जो स्वीकार्य नहीं है. रामकृपाल यादव ने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि सनातन और बिहारी अपमान यात्रा है. उन्होंने तेजस्वी के भाषा के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की और कहा कि इससे बिहार में फिर से जंगलराज की आहट सुनाई पड़ रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है और इसे सम्मान देना चाहिए. रामकृपाल यादव ने लालू प्रसाद के समर्थकों से अपील की कि वे एनडीए के साथ आकर विकास और सम्मान दोनों प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत कार्ड, मुफ्त राशन, बिजली मुफ्त योजना और पेंशन लाभ से गरीबों का जीवन बेहतर हुआ है. इस दौरान छपरा पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, पश्चिमी के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक रणधीर यादव, महामंत्री विवेक सिंह, कार्यालय प्रभारी अर्द्धेन्दु शेखर सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
