Bokaro News : राधा अष्टमी पर चास हरि मंदिर से निकला नगर कीर्तन

Bokaro News : हरे कृष्ण - हरे कृष्ण, जय राधे के जयकारे गूंज उठा चास शहर

By MANOJ KUMAR | August 31, 2025 7:45 PM

Bokaro News : राधा अष्टमी के अवसर पर रविवार को चास पुराना बाजार हरि मंदिर और स्वर्णकार मुहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. आयोजन श्री श्री श्रोत वाणी गौड़ीय मठ की देखरेख में राधा कृष्ण मंदिर से शुरू नगर कीर्तन महावीर चौक धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट पुराना बाजार होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा. सुबह-सुबह हरे कृष्ण – हरे कृष्ण, जय राधे के जयकारे चास गूंज उठा. कीर्तन के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर खूब झूमे. पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. नेतृत्व कर रहे माधव महाराज ने कहा कि 1950 से चास में राधा अष्टमी के मौके पर यह आयोजन लगातार किया जा रहा है. मौके पर पर मुख्य पुरोहित ललित माधव, शुभम शाखा,आश्रम महाराज, आकाश प्रभु, शंकर प्रभु, वासुदेव प्रभु, कृष्ण दास, सुबल सखा, शिबू प्रभु, विष्णु प्रभु, परेश, निरंजन, निहार, देबू पाल, अभिजीत मोदक, धनंजय, बलदेव, ठाकुर दास, अमृत मोदक, विवेक मोदक, निमाई , ब्योमकेश दे, गणेश दे दलाल, संजय प्रमाणिक, अमित दत्ता, उत्तम मोदक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है