मुस्लिम समुदाय ने मिलादउन्नबी पर निकाला जुलूस

पाकुड़. पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला पर्व मिलादउन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने अमड़ापाड़ा बाजार में जुलूस निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2025 6:24 PM

संवाददाता, पाकुड़. पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला पर्व मिलादउन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने अमड़ापाड़ा बाजार में जुलूस निकाला. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदे गोशिया में झंडा फहराया. इसके बाद नारा लगाते हुए नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. वहीं, बाजार भ्रमण के दौरान पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. नगर भ्रमण के बाद जुलूस वापस मस्जिदे गोशिया पहुंचा, जहां फातिया कर जुलूस का समापन किया गया. मौके पर मस्जिदे गोशिया के सरदार मो शौकत अली, मो पप्पू, मो इजहार, मो जहांगीर, मो जमालुद्दीन, मो शालू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है