चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन में मुकेश और राजेश सूबेदार मेजर पद पर हुए पदोन्नत
दुमका की चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के सूबेदार मुकेश और सूबेदार राजेश को भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति मिली है। सूबेदार मुकेश ने 1996 में राजपूत रेजीमेंट में सेवा शुरू की और जम्मू कश्मीर व उत्तर पूर्व में महत्वपूर्ण अभियान किए। सूबेदार राजेश ने 1997 में आर्मी एयर डिफेंस शाखा में शामिल होकर तकनीकी दक्षता और समर्पण से प्रशंसा पत्र प्राप्त किए। दोनों की पदोन्नति उनके अनुशासन, नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट सेवा का प्रमाण है। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अनिल कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि एनसीसी परिवार के लिए गर्व का क्षण है और युवा कैडेट्स के लिए प्रेरणा बनेगी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर अजीत सिंह के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।
संवाददाता, दुमका. चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी दुमका के दो वरिष्ठ सैन्यकर्मी सूबेदार मुकेश और सूबेदार राजेश को भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है. सूबेदार मुकेश ने जून 1996 में राजपूत रेजीमेंट से सेवा प्रारंभ की. उन्होंने अनुशासन, समर्पण और साहस का परिचय देते हुए जम्मू कश्मीर में छह बार तथा उत्तर पूर्व में दो बार सेवा दी. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में नेतृत्व क्षमता और प्रेरणादायी भूमिका निभाई. उनकी सरलता, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व गुण उन्हें आदर्श बनाते हैं. सूबेदार राजेश ने फरवरी 1997 में आर्मी एयर डिफेंस में भर्ती होकर तकनीकी दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा से योगदान दिया. उन्हें दक्षिणी और उत्तरी कमान से प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय भागीदारी की और अपने कौशल से इकाई का मान बढ़ाया. इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अनिल कुमार ने दोनों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि पूरे एनसीसी परिवार के लिए गर्व का क्षण है. उनके अनुभव और नेतृत्व से कैडेट्स को मार्गदर्शन मिलेगा और यह सफलता अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक बनेगी. इस अवसर पर सूबेदार मेजर अजीत सिंह के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
