एमयू ने जारी किया स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट
11,692 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये. जबकि 768 परीक्षार्थी फेल हुये हैं.
मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट गुरूवार को जारी कर दिया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें कुल 25,021 विद्यार्थियों में 11,916 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये हैं. जबकि 11,692 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये. जबकि 768 परीक्षार्थी फेल हुये हैं. वहीं 17 परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान निष्कासित किया गया था. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जहां विद्यार्थी उक्त सत्र का रिजल्ट देख सकते हैं.
—————————————-डीजे कॉलेज में सेहत केंद्र का हुआ उद्घाटन
फोटो संख्या –फोटो कैप्शन – 2. डीजे कॉलेज में सेहत केंद्र का उद्घाटन
मुंगेर . आरडी एंड डीजे कॉलेज के विनोबा भावे प्रांगण में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के निर्देशानुसार कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा सेहत केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. संजय कुमार ने किया. जहां उनके साथ कुलसचिव प्रो घनश्याम राय, प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार, कॉलेज के प्राचार्य प्रो विजेंद्र कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रियरंजन तिवारी एवं एनएसएस पीओ डॉ संजीव कुमार थे. कुलपति ने कहा कि कॉलेज में सेहत केंद्र खुलने से न केवल इसका लाभ विद्यार्थियों को मिल पायेगा, बल्कि विद्यार्थी प्राथमिक इलाज की जानकारी भी प्राप्त कर पायेंगे. मौके पर प्रो गोपाल चौधरी, डॉ रवीश कुमार, अक्षत, सुमित, अनुज, वंशिका, अनुष्का, हर्षराज, ओम सिंह, सुजल आदि मौजूद थे.———————————————
एलएलबी सेमेस्टर-1 में अबतक कुल 160 नामांकन
मुंगेर . एमयू के एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में 23 सितंबर से सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें अबतक कुल 180 सीटों पर 160 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये दो मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 23 सितंबर से उक्त के लिये ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें अबतक नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को सीट बुक करते हुये 26 सितंबर तक नामांकन का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि शेष 20 सीट भी बुक हो चुके हैं. जिनके विद्यार्थियों द्वारा नामांकन लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
