मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

बांका/बाराहाट. प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने

By SHUBHASH BAIDYA | September 27, 2025 7:04 PM

बांका/बाराहाट. प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने अधीनस्थ सभी मतदान केंद्रों की भली भांति जांच पर कर लें. वहां पर मतदाता-कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए मतदान केंद्र पर बिजली, पानी आदि की सुविधा सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण में मतदान को लेकर सभी पदाधिकारी को सम्मिलित प्रयास करने होंगे. इसके लिए समयपुर तैयारी सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर थानाध्यक्ष महेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है