घर का दरवाजा खोलने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से मां-पुत्री झुलसे
थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के वार्ड 7 गंडक कॉलोनी में घर के दरवाजा खोलने के दौरान बिजली करेंट के चपेट में आने से मां और पुत्री झुलस गये.
मझौलिया. थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के वार्ड 7 गंडक कॉलोनी में घर के दरवाजा खोलने के दौरान बिजली करेंट के चपेट में आने से मां और पुत्री झुलस गये. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज किया गया. इसी दौरान परिजन इलाज के लिए निजी क्लीनिक लेकर चले गए. जख्मी मां पुत्री गंडक कॉलोनी निवासी पप्पू राम की 40 वर्षीय पत्नी माला देवी, 6 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी है. बताया जाता है कि करीना कुमारी रविवार के दोपहर घर की दरवाजा खोल रही थी, दरवाजा में प्रवाहित करंट के संपर्क में आते ही करीना जोर से रोने लगी मां ने बेटी को रोते देखा दौड़ी-दौड़ी आई और वह भी दरवाजा खोलने की प्रयास किया और वह भी जोर से चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने पहुंचकर मां और पुत्री को बचाया. बताया जाता है कि घर में लगाई गई बिजली के तार किसी कारण से कटने जाने से दरवाजा में करंट आ गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
