मनरेगा का नाम बदल कर महात्मा गांधी का अपमान किया है- धीरज
डाकघर के समीप कांग्रेसियों का उपवास कार्यक्रम चतरा. मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में शहर के मुख्य डाकघर के समीप रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास कार्यक्रम
डाकघर के समीप कांग्रेसियों का उपवास कार्यक्रम चतरा. मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में शहर के मुख्य डाकघर के समीप रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास कार्यक्रम रखा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक रामचंद्र सिंह, नेक्शन विंसेला, सोनाराम सिकु शामिल हुए. उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से अविलंब बदले गये नाम को वापस लेने की मांग की. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. श्री साहू ने कहा कि मनरेगा केवल एक एक्ट नहीं, बल्कि गरीबों के रोजगार व अधिकार से जुड़ी ऐतिहासिक योजना है. इसका नाम बदलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान का अपमान है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मनरेगा ने करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार की गारंटी दी है और इसे कांग्रेस सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. जब तक मनरेगा का बदला नाम वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर हाजी साबिर हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, महासचिव खय्याम कौशर, राजवीर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष धीरज आंबेडकर, संतोष केसरी, मो मुबारक, निशांत जायसवाल, आभा ओझा, प्रदीप गुप्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
