Darbhanga : विधायक ने किया आठ परियोजनाओं का शिलान्यास
स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को आठ परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
जाले. स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को आठ परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें सड़क निर्माण व सामुदायिक भवन सह वर्कशेड शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 11 करोड़ 64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सात सड़कों का शिलान्यास किया. इसमें अतरवेल-जाले आरसीडी सड़क से कुमारी मुसहरी तक नौ सौ मीटर 3.7 करोड़, तबकालपुर से आरसीडी तक 455 मीटर लंबी 1.43 करोड़, आरसीडी कलवारा से रविदास टोल तक 952 मीटर लंबी 2.36 करोड़, पीडब्ल्यूडी जाले-अतरबेल रोड दोघरा विषहर चौक तक एक किमी लंबी 2.52 करोड़, आरडब्ल्यूडी रोड से बचाना टोल हाइ स्कूल तक 580 किमी लंबी 74.48 लाख, पीडब्ल्यूडी घोघराहा रोड से रेलवे क्रॉसिंग तक 560 किमी लंबी 76.52 लाख, आरसीडी रोड खेसर से साहुजी टोल तक 680 मीटर लंबी 73.25 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के अलावा 28 लाख 94 हजार की लागत से सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार विकास को समर्पित है. प्रखंड के हर गांव को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाओं से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है. क्षेत्र की जनता को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना एनडीए सरकार का संकल्प है. यह कार्य निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने गत 10 वर्षों के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास को भी गिनाया. कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार पाठक, मंडल अध्यक्ष सह 20सूत्री अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, डॉ निरंजन पूरी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, धनेश्वर साह, अवधेश साह, सीताराम साह, बाल कृष्ण साह, रंजीत साह, बिरजू साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
