एमआइटी रामबाग में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
एमआइटी रामबाग
पूर्णिया. एमआइटी रामबाग में 5 सितंबर को भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्रांगण में एमआईटी का ध्वज फहराने से हुई.इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन दर्शन एवं शिक्षा के प्रति समर्पण को याद किया गया. छात्रों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में गीत, कविता एवं नृत्य प्रस्तुत किए. संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. साकिब शाकिल ने कहा कि शिक्षक समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण और जीवन मूल्यों को सीखने की प्रक्रिया है. उन्होंने विद्यार्थियों से ईमानदारी, अनुशासन और कड़ी मेहनत को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया. रजिस्ट्रार प्रोफेसर अरविंद आनंद ने कहा कि शिक्षक दिवस हम सबको अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है.विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
