मंत्री को कार्यपालक सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

अपने लंबित मांगों से कराया अवगत

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 5, 2025 9:09 PM

अररिया. बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल व स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मिल कर उन्हें अपना विस्तृत मांग पत्र सौंपा. संघ के प्रतिनिधियों ने उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के सरकार के समक्ष वर्षों से लंबित मांग से अवगत कराया. संघ के प्रतिनिधियों को मामले में संवेदनशील रवैया अपनाते हुए सरकार के समक्ष संघ की मांगों रखने का भरोसा दिया गया. कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्यों ने इसके लिए दोनों ही नेताओं का आभार व्यक्त किया है. मौके पर जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर, आलोक कुमार झा, अमरेंद्र कुसुम, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

—-

हड़ताल पर गये 102 एंबुलेंस चालक

अररिया. जिले में 102 एंबुलेंस चालक व ईएमटी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रति आठ घंटे काम के लिये 21 हजार रुपये न्यूनतम मजदूरी व अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर संघ के जिला इकाई के सदस्यों ने सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताली कर्मियों ने अपनी मांगों के संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. इसमें कहा गया है कि वर्षों से वे अनुशासन व ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते आ रहे हैं.. एंबुलेंस कर्मियों को लेकर जब से राज्य स्वास्थ्य समिति का जेन प्लस से करार हुआ है. उनके सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. कर्मियों को इस कंपनी द्वारा किसी तरह की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है. उनकी प्रमुख मांगों में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी 21 हजार रुपये प्रति आठ घंटा काम के लिये अदा किये जाने, एजेंसी द्वारा नियुक्ति पर एजेंसी द्वारा नियुक्ति पत्र व पे स्लीप उपलब्ध कराने, ईएस व आईसी व इपीएफ का कंट्रीब्यूशन अंशदान संबंधित कार्यालय को जमा कराने, कर्मियों को दुर्घटना बीमा का लाभ व कार्य अवधि में मौत होने पर 20 लाख रुपये मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है