रोआरी में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका
शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध स्थितियों में हो गयी है. मृतक की पहचान रोआरी गांव निवासी निक्कु पांडेय की पत्नी नेहा देवी (25 वर्ष) के रूप में की गयी है.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध स्थितियों में हो गयी है. मृतक की पहचान रोआरी गांव निवासी निक्कु पांडेय की पत्नी नेहा देवी (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना रविवार देर शाम की है. घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह सदल बल घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है गले पर निशान पाया गया है. हालांकि हत्या की वजहों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. इधर मामले में मृतक के पिता और केहुनिया गांव निवासी टुनटुन मिश्र ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर में बताया है कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2015 में रोआरी निवासी निक्कु पांडेय से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. 31 अगस्त की सुबह नेहा ने मायके फोन पर बात की थी, लेकिन शाम तक सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. जब वे ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव बिछावन पर पड़ा था और घर के सभी सदस्य मौके से फरार थे. मृतक के ससुर धनंजय पांडेय, सास प्रभावती देवी, पति निक्कु पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, गुड्डू पांडेय, नंदोई सोनू मिश्र और डॉली देवी पर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर देन का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
